Monday, August 31, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - ''बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' कृष्ण के प्रति ''









कृष्ण थे तुम ,
किन्तु तुमने विश्व को दी जोत !
भोग तुम करते हुए भी 
योग के थे स्रोत !!

थे नहीं तुम भ्रमर ,
पर गीता तुम्हारी गूँज !
सारथी थे पार्थ के ,
पर थे सभी के पूज !!

थीं कला सोलह ,
नहीं थे पर कलंकी चाँद !
तुम मनुज पर सत्य यह 
संसृति तुम्हारे बाद !!

पीत अम्बर तुम ,
कहे जाते तुम्हीं हो श्याम !
हो तुम्हीं तो कृष्ण ,
कहलाते तुम्हीं हो राम !!


                   - श्रीकृष्ण शर्मा 

______________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 43












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Sunday, August 30, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - -- '' चुप हो जाओ ! ''











बहुत हुआ , अब चुप हो जाओ !!

रात गई आधी से ज्यादा ,
अब तो कुछ पल को सो जाओ !
बहुत हुआ , अब चुप हो जाओ !!

टूटे - घिसे रिकॉर्ड - सरीखे ,
वही - वही फिर - फिर कहते तुम ,
लेकिन सिर्फ़ अकेले ही क्या 
जलती छपरी में रहते तुम ?

कितने कृष्ण और राधा हैं ,
दुख जिनके तुमसे ज्यादा हैं ,

बंधु , सहज होकर तुम उनकी ,
जीवित पीड़ा में खो जाओ !
बहुत हुआ , अब चुप हो जाओ !!


                           - श्रीकृष्ण शर्मा 

_________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 42












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Saturday, August 29, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत --- '' होना था गर यही ''









होना था गर यही , भला फिर क्यों हम अपने हाड़ फोड़ते ,
हर आफत से लड़कर भारी और कठोर पहाड़ ओढ़ते ?

मातृभूमि की आजादी के लिए आग में होम हुए हम ,
गाँव - खेत - घर छोड़ , खंडहरों - शमसानों के ' डोम ' हुए हम ,
अब अफसानों - जैसा लगता अपना त्याग शहादत अपनी ,
ग़ैरत अपनी गिरवी रखकर बिकने वाली कौम हुए हम ,

भीख माँगते द्वार - द्वार पर , फूँक रहे ठाठ औ ' सिंगार पर 
अपनों को धकिया , गैरों को आसन देते सहस्रार पर ;

भाड़ झौंकते , चरा पौंकते , खाया - पीया अपच ओकते ,
खंड - खंड में बाँट सभी को , खूनी दाढ़ों से झिंझोड़ते । 

होना था गर यही , भला फिर क्यों हम अपने हाड़ फोड़ते ,
हर आफत से लड़कर भारी और कठोर पहाड़ ओढ़ते ?


                                          - श्रीकृष्ण शर्मा 

________________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 78









sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Friday, August 28, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गया गीत --- '' नहीं कुछ होने वाला है ''









नहीं , अब रहनुमाओं से नहीं कुछ होने वाला है । । 

कि धोखेबाज़ - ख़ुदग़जों के सीने हो गए पत्थर ,
इबादत या सदाओं से नहीं कुछ होने वाला है । 
नहीं , अब रहनुमाओं से नहीं कुछ होने वाला है । । 

मची जद्दोजहद है और अफ़रा और तफ़री है ,
बड़ों को राजपथ , छोटों की गलियाँ किन्तु सँकरी हैं ,
बड़ों के लिए पौबारह हैं , चौके और छक्के हैं ,
कि साधारण जनों को गम हैं , आँसू और धक्के हैं ;

चटक रंग ज़िन्दगी के आज मैले और फीके हैं ,
कि होते नित - नये ईजाद शोषण के तरीक़े हैं ;

यहाँ से वहाँ तक बहुरूपिये , ठग और हत्यारे ,
नहीं *ख्वाजासराओं * से नहीं कुछ होने वाला है । 
नहीं , अब रहनुमाओं से नहीं कुछ होने वाला है । । 
__________________

* हरम का रखवाला हिजड़ा  .

                                         - श्रीकृष्ण शर्मा 

___________________________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 79










sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' आये हो तो ''









यह भी कोई बात हुई ?

यह न कबड्डी , लौट चले तुम ,
ज्यों ही प्रथम लकीर छुई !
यह भी कोई बात हुई ?

आए हो तो तनिक बैठ लो ,
बैठ छाँव में कुछ सुस्ता लो ,
दौड़ - धूप आपा - धापी में ,
हँस - गा कर अवसाद मिटा लो ,

कुछ अपनी कह , मेरी सुन लो।,
तम में रजत - चाँदनी बुन लो ,

सच मानो , ताउम्र उजाला 
देती सुख की एक फुई !
यह भी कोई बात हुई ?


                     - श्रीकृष्ण शर्मा 

_______________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 40












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Tuesday, August 25, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गया गीत - '' इससे तो था भला ''









इससे तो था भला मौन ही में रहता !!

सुनी - अनसुनी जब तुमने बातें कर दीं ,
तब भी तो मैं गया सिर्फ अपनी कहता !
इससे तो था भला मौन ही में रहता !!

सच है , मैं अपनी पीड़ा में खोया था ,
तुम डूबे थे अपने सुख की यादों में ,
चाह रहा था व्यथा - कथा अपनी कहना ,
पर तुम फागुन थे , था सावन - भादों मैं ,

कैसे भला बात फिर बननी थी बोलो ?
सम्मुख रह कर भी गर होठ न तुम खोलो ,

ऐसी निर्ममता ? आँसू क्या , मन टूटा 
कब्र सरीखा मौन और कब तक सहता ?
इससे तो था भला मौन ही में रहता !!


                                   - श्रीकृष्ण शर्मा 

_____________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 39










Monday, August 24, 2015

पुस्तक (गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत --- '' प्रीति का त्यौहार ''









चल रहा है भूमि का 
औ ' व्योम का अभिसार !!

आज मन की सतह से 
ऊपर रही उठ याद ,
झाँकती है स्नेह - बदली 
एक युग के बाद ;

प्रीति का त्यौहार 
ये बरसात ,

दूर नभ को चूमता है ,
जब किसी का प्यार !

चल रहा है भूमि का 
औ ' व्योम का अभिसार !!


                        - श्रीकृष्ण शर्मा 

_____________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 41









sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Sunday, August 23, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' हतभागी एक शिखर ''









तुम क्यों इस तरह मुझे ,
देख रहे भाई ?

मैं भी तो तुम - सा हूँ 
एक आम आदमी ,
एक क्या हजारों हैं 
मुझमें भी तो कमी ,

लेकिन मैं बाहर जो 
हूँ वैसा ही भीतर ,
अभिशापित बस्ती का 
हतभागी एक शिखर ,

जिसको दिन ने मारा ,
रातों ने पर जिसकी 
आरती सजाई !

तुम क्यों इस तरह मुझे ,
देख रहे भाई ?


                  - श्रीकृष्ण शर्मा 

____________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 38









sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Saturday, August 22, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' स्वर्ग की ख़ातिर ''









इस ऊँचे आसमाँ की बुलंदी को क्या करूँ ?
मैं हूँ पखेरू , गर न उड़ूँ भी तो क्या करूँ ?

सूरज की आग मुझको राख तो न कर सकी ,
पर मेरे इन परों को नई आब दे गई ,
मेरा वजूद भी है कुछ इस दौरे वक्त में ,
धरती को ये तहरीर मेरी छाँव दे गई ,

ताउम्र मैं हवा के इर्द - गिर्द ही रहा ,
झिंझोड़ा बगूलों ने , कहर मौत का सहा ,

ये ज़िंदगी * अजीयतों * का नर्क ही सही 
पर स्वर्ग की ख़ातिर न लडूँ भी तो क्या करूँ ?

इस ऊँचे आसमाँ की बुलंदी को क्या करूँ ?
मैं हूँ पखेरू , गर न उड़ूँ भी तो क्या करूँ ?

_____________

* यातनाओं 


                                                 - श्रीकृष्ण शर्मा 

________________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 36









sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Thursday, August 20, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत --- '' अँधेरे में हम ''










सच है , आज अँधेरे में हम !!

रचा कभी उजियारा हमने ,
आज मानसी घेरे में हम !
सच है , आज अँधेरे में हम !!

जुगनू अब अम्बर हथियाए ,
अंधों ने सूरज लतियाए 
बौने शीर्ष शिखर कब्जाए ,

किन्तु जीत कर भी हम हारे ,
उफ़ , गूँगों - बहरों के द्वारे ,
इस दुनियाबी खेरे में हम !

सच है , आज अँधेरे में हम !!


                           - श्रीकृष्ण शर्मा 

______________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 37










Wednesday, August 19, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - । बोल मेरे मौन '' से लिया गीत --- '' वक्त की बात ''









बंधु , यह तो वक्त की है बात !!

सत्य को समझा गया जब झूठ ,
स्वत्व को माना गया जब लूट ,
उफ़ , मनाने पर नहीं माना 
सिरफिरा अपना गया जब रूठ ;

चाँदनी के घर कुहासा है ,
सिंधु जब नभ में रुआँसा है ,

बर्फ़ की तह है जमी मन पर ,
तप्त आतप का कि जब उत्पात !

बंधु , यह तो वक्त की है बात !!


                         - श्रीकृष्ण शर्मा 

_________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 35









sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Tuesday, August 18, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत --- '' वह मैं हूँ ''









हर तबाही से बचा जो शेष , वह मैं हूँ !!

सुखों की ख़ातिर सहे मैंने सभी संताप ,
प्यार पाने के लिए करता रहा हर पाप ,
गैर मनमाफ़िक नहीं जब कर सका व्यवहार ,
जो मिले थे , ढो रहा हूँ मैं सभी वे शाप ;

जो ख़ुशी आई , गई वह दर्द को वो कर ,
यदि मिला भी कुछ , मिला वह उफ़ सभी खो कर ,

देख लो , जो देखने की चाह है तुमको ,
यदि भविष्यत् का स्वयं का वेश , वह मैं हूँ !
हर तबाही से बचा जो शेष , वह मैं हूँ !!


                                     - श्रीकृष्ण शर्मा 

______________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 34












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Monday, August 17, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत ----- '' साथ किसका दूँ ? ''









… और अब मेरे नयन पथरा रहे हैं । । 

आँख के आकाश में बस आज केवल ,
मृत्यु के बादल सघन घहरा रहे हैं । 
… और अब मेरे नयन पथरा रहे हैं । । 

हँस रही मेरे अधर पर रेख नीली ,
आज अंतिम बार मेरी आँख गीली ,
मैं झरूँगा आज पतझर - पात - जैसा ,
इसलिए ही स्यात् मेरी देह पीली ,

रो रहे दुख साथ थे जो एक युग से ,
अब निराश्रित और बेघरबार हो कर ,
अब व्यथा ही रो रही है आठ आँसू ,
मैं जिसे लता रहा दिन - रात ढो कर ,

साथ किसका दूँ , कहो जब आज मेरे ,
प्राण ही मुझको स्वयं बिसरा रहे हैं ?
… और अब मेरे नयन पथरा रहे हैं । । 


                                     - श्रीकृष्ण शर्मा 

______________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 33









sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Sunday, August 16, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' क्या करूँ मैं ?









मत करो अब आज तो उपहास !!

वेदना के सिंधु में जब डूब ,
आज गीली हो गई हर साँस !
मत करो अब आज तो उपहास !!

मौन ने बंदी किये हैं होंठ ,
नीड़ आँखों को बनाए ओस ,
दृष्टि में बैठी हुई है धुंध ,
भाग्य का मुझ पर बड़ा आक्रोश ,

और अपनों की परिधि से दूर ,
मैं बहिष्कृत औ ' बहुत मजबूर ,
मिल न पाया आस का भी स्पर्श ,
तोड़ मुझको हँस रहे संघर्ष ,

क्या करूँ मैं , क्या करूँ मैं आज ?
जब तुम्हारे भी ह्रदय से बंधु ,
ले चुकी संवेदना संन्यास !
मत करो अब आज तो उपहास !!


                                 - श्रीकृष्ण शर्मा 

___________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 32












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Saturday, August 15, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत ---- '' लग रहा है ''









भोर आता जा रहा है । । 

स्वप्न की प्रिय नाटिका का ,
ओर आता जा रहा है । 
भोर आता जा रहा है । । 

लग रहा है अब अँधेरी ,
और गहरी हो रही है ;
अब सितारों के ह्रदय की ,
धड़कनें भी खो रही हैं ;

जग गई है बात सुधि - सी ,
जो अभी तक सो रही थी ;
रात अपना मुँह , विदा के ,
आँसुओं से धो रही है ;

चाँदनी के चीर का भी ,
छोर आता जा रहा है । 
भोर आता जा रहा है । । 


                         - श्रीकृष्ण शर्मा 

______________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 31












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' कुछ क्षण के पश्चात ''









दो क्षण बरसा मेह रे !!

किन्तु तरसता रह गया ,
जीवन भर को नेह रे !
दो क्षण बरसा मेह रे !!

सजल - सजल - सी चाँदनी ,
उन्मद - उन्मद रागिनी ,
दाग - दगीला चन्द्रमा ,
मेघिल - तन्द्रिल यामिनी ,

कुछ क्षण के पश्चात ये ,
ढल जायेगी रात ये ,
रह जायेंगे कसकते ,
मन में ये जज्बात ये ,

मिट जायेगी फिर सभी ,
जब सुलगेगी देह रे !
दो क्षण बरसा मेह रे !!


                     - श्रीकृष्ण शर्मा 

_______________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 30









sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Thursday, August 13, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' याद किसी की ''









याद किसी की लेकर जाने 
मन क्यों भारी आज हो उठा ?
उलझ किसी मीठी सुधियों में ,
खुद को ही मैं आज खो उठा ! !

भूल गया मैं सब कुछ अपना ,
याद रहा बस केवल तपना ,
तप - तपकर साँसों का घुटना ,
बनकर वाष्प गगन में उठना ,

फिर ठंडी बेदर्द कसक का ,
मिलकर चोट मर्म पर करना ,
सहन नहीं कर मेघों - जैसा ,
नयनों का झर - झर झर पड़ना ,

किन्तु सभी कह उठते - ' देखो ,
देखो , पागल आज रो उठा !
याद किसी की लेकर जाने 
मन क्यों भारी आज हो उठा ?


                         - श्रीकृष्ण शर्मा 

________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 29












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Wednesday, August 12, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' व्यथा अँगड़ाई ''









प्राणों की इस पर्णकुटी में ,
इतनी पीर समाई कैसे ?
घृणा - उपेक्षा सहकर भी यह 
व्यथा आज अँगड़ाई कैसे ?

कितनी बरती थी होशियारी ,
कितनी गर्द - गुबार बुहारी ,
ख्वाहिश को बंदी रख कर की 
भावुक मन की पहरेदारी ;

पर किस दुर्बलता के पल ने ,
किस छलना के निर्मम छल ने ,

आँसुओं की बाढ़ में न जाने ,
यह ज्वाला सुलगाई कैसे ?
प्राणों की इस पर्णकुटी में ,
इतनी पीर समाई कैसे ?


                                       - श्रीकृष्ण शर्मा 

____________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 28












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Tuesday, August 11, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत- '' मेरी ग़लती थी ! ''

शायद मेरी ही गलती थी । । 

घिरी हुई थी जब कि यामिनी ,
सोच रहा था मैं विहान की ,
आज शिशिर का प्रात आ गया ,
पर ख़ामोशी सूनसान की ;

इससे तो वह रात भली थी ,
रजत चाँदनी जब बहती थी ,
जब पखवाड़े वाद चाँद से ,
मिलने की आशा रहती थी ;

थे जब मन के पास सितारे ,
सपने थे आँखों के द्वारे ,

आज तरसता हूँ मैं जिसको ,
वही मुझे पहले खलती थी । 

शायद मेरी ही गलती थी । ।


                                  - श्रीकृष्ण शर्मा 

_________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,   पृष्ठ - 27


Saturday, August 8, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' कहाँ खुशबू - सी गयी वह ? ''









अब न बाकी भरम कोई ! !

बन्धु , यह स्वीकारने में ,
है न मुझको शरम कोई !
अब न बाकी भरम कोई ! !

थी घटा या थी झड़ी वह ?
या कि  थी बरखा खड़ी वह ?
फूल - सी सुंदर - सुकोमल ,
मधुऋतों ने थी गढ़ी वह ?

किन्तु विद्युत - सी जगाकर
स्वप्न जागृति में दिखाकर 
और मुझको जड़ बनाकर 

कहाँ खुशबू - सी गयी वह ,
जानता क्या मरम कोई ?
अब न बाकी भरम कोई ! ! 


                   - श्रीकृष्ण शर्मा 

_______________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन '' ,  पृष्ठ - 26









sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से गया गीत - '' दीवार न ढाओ ! ''









मैं मन पर पत्थर रख लूँगा ,
यदि तुमको जाना है , जाओ !
लेकिन आँसुओं से धीरज की 
रेतीली दीवार न ढाओ ! !

शूल तुम्हारे पथ में होंगे ,
उठे धूल के बादल होंगे ,
आँधी - पानी धूप और लू 
घायल मन , ऊबे पल होंगे ;

पर बिछुड़न से टूटे प्रण ये ,
सूनेपन से झुलसे क्षण ये ,

कहते - आँसुओं की बदली में ,
मेरी ज्योति , तनिक मुस्काओ !
मैं मन पर पत्थर रख लूँगा ,
यदि तुमको जाना है , जाओ ! !


                          - श्रीकृष्ण शर्मा 

___________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 25












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Tuesday, August 4, 2015

पुस्तक ( दोहा संग्रह ) - '' मेरी छोटी आँजुरी '' के शीर्षक - '' संग - साथ थे जो कभी '' से लिए गए दोहे ( भाग - 4 )









( 19 )

एक आग चलती रही , सदा हमारे साथ |
सांस - सांस ऐसे जली , पल भर रही न रात |

( 20 )

पता न जाने क्या हुआ ,बदल गए सब तौर |
हम अनजाने हो गए , आया ऐसा दौर |

( 21 )

रात - रात भर हम रहे , सपनों में महफूज |
फिर दिन भर सुनते रहे , सपनों की अनूगूँज |

( 22 )

हितू - मितू , छोटे - बड़े , घर - बाहर के ठौर |
सुध आते कुछ अधिक ही , देख आज का दौर |

( 23 )

कहते हैं  हम राह में , बिछी हुई है आग |
लेकिन हमको तो मिले , पानी भरे तड़ाग |


                           
                                     - श्रीकृष्ण शर्मा 

_______________________________________________________

पुस्तक - '' मेरी छोटी आँजुरी '' ,  पृष्ठ - 38 , 39












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

Saturday, August 1, 2015

पुस्तक ( दोहा संग्रह ) - मेरी छोटी आँजुरी '' के शीर्षक - '' संग - साथ थे जो कभी '' से लिए गए दोहे ( भाग - ३ )









( भाग - २ से आगे - )

( 13 )

जो हमको कहते रहे ,थे अपना सरताज |
आज थक गये हम उन्हें , लगा - लगा आवाज |

( 14)

आँखें धुंधलाने लगीं , लगे  टूटने बिम्ब |
लेकिन ज्यों का त्यों चटख , अब भी वह प्रतिबिम्ब |

( 15)

रात - रात भर भूनता , हमें दर्द - भड़भूँज |
दिन भर हम कटते रहे , जैसे हों तरबूज |

( 16)

इन राहों में जो मिले , मुझको मित्र - अमित्र |
उनके माथे हो तिलक , उनकी सुधियों इत्र |

( 17 )

जो अपने अनुकूल था , बीत गया वह वक्त |
हम बन करके रह गये , आज सिर्फ कमबख्त |

( 18 )

इन राहों से गुजर कर , कहीं खो गया हास |
पत्थर बनकर रह गया , मोमीला अहसास |

( शेष भाग -4 पर )




                                  - श्रीकृष्ण शर्मा 

______________________________
पुस्तक - '' मेरी छोटी आँजुरी ''  ,  पृष्ठ - 38










sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com